Bhopal: राजधानी में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव ठंड के चलते लिया फैसला,अब इतने बजे से खुलेंगे विद्यालय

By आकाश सेन | Published: November 28, 2023 06:26 PM2023-11-28T18:26:37+5:302023-11-28T18:28:21+5:30

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खोले जाएंगे। दरअसल, भोपाल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने विद्यालयों की टाइमिंग को बदल दिया। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Change in school timings in the capital. Decision taken due to cold, now schools will open from this time. | Bhopal: राजधानी में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव ठंड के चलते लिया फैसला,अब इतने बजे से खुलेंगे विद्यालय

Bhopal: राजधानी में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव ठंड के चलते लिया फैसला,अब इतने बजे से खुलेंगे विद्यालय

Highlightsठिठुरन बढ़ी, सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगे पांचवीं तक के स्कूल। जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश ।दिन के तापमान में तीव्र गिरावट को देखते हुए लिया निर्णय।

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसमी बदलाव के असर से प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक शहरों में मावठा गिरा और दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई। राजधानी भोपाल में भी सोमवार को दिन का तापमान करीब 07 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मंगलवार को भी सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने जिले में पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को सुबह 09 बजे से पहले संचालित न करने निर्देश दिए हैं। मंगलवार  कलेक्टर आशीष सिंह ने इसका आदेश जारी करते हुए कहा कि शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने और तापमान में गिरावट को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक की समस्त शैक्षणिक संस्थाएं प्रात: नौ बजे से पहले संचालित नहीं होंगी। 

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का दौर देखा जा रहा था । बारिश के बाद अब तापमान में तेजी से गिरावट आई है । यही कारण है कि अब भोपाल में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इन विद्यालयों की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे से शुरू होगी। यह आदेश भोपाल के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
 

Web Title: Change in school timings in the capital. Decision taken due to cold, now schools will open from this time.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे