UP: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 2 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

By आकाश चौरसिया | Updated: July 18, 2024 16:05 IST2024-07-18T15:39:30+5:302024-07-18T16:05:12+5:30

उत्तर प्रदेश के गोंडा मे चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई और चपेट में आने से 8-10 डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ और मौके पर सीएम के आदेश पर राहत कार्य जारी है।

Chandigarh-Dibrugarh Express crashes more than 2 coaches derailed no casualties | UP: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 2 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsगोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त फिलहाल हादसे में दो व्यक्ति की मौत हुईप्रशासन की ओर से राहत-कार्य जारी

लखनऊ: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर पहुंचने से पहले यूपी के गोंडा जिले में हादसे का शिकार हो गई, इस दौरान ट्रेन के 8 से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना गोंडा-मानकपुर सेक्शन में हुई, फिलहाल सामने आई खबर के मुताबिक दो की मौत चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत-कार्य के निर्देश दिए। अब मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। 

ट्रेन को कुल 2661 किलोमीटर का सफर करना था, जिसमें से ट्रेन मात्र 938 किलोमीटर का सफर तय करने में सफल हो पाई, इस बीच ट्रेन को गोंडा से दोपहर 1:50 निकलने के बाद 05:30 बजे गोरखपुर पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ट्रेन हादसे का शिकार हो गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को ध्यान में रखते हुए गोंडा जिले के आला-अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग मौके पर पहुंचे और जैसे भी राहत कार्य को अंजाम दें, इसके साथ घायलों का उपचार भी करवाएं। 

ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उत्तर प्रदेश के गोंडा में पलट गए । हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर बचाव दल भेजा गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Web Title: Chandigarh-Dibrugarh Express crashes more than 2 coaches derailed no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे