चंडीगढ़ प्रशासन ने 19 जुलाई से नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने की इजाज़त दी
By भाषा | Updated: July 13, 2021 21:45 IST2021-07-13T21:45:57+5:302021-07-13T21:45:57+5:30

चंडीगढ़ प्रशासन ने 19 जुलाई से नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने की इजाज़त दी
चंडीगढ़, 13 जुलाई केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि 19 जुलाई से नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल फिर से खुल सकते हैं और सिनेमा हॉल और स्पा 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकते हैं।
प्रशासन ने कहा कि कोचिंग संस्थानों को भी 19 जुलाई से खोलने की इजाज़त दी गई है, बशर्ते सभी पात्र छात्रों और स्टाफ ने कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ली हो।
एक आधिकारिक बयान में यहां बताया गया कि स्कूल 19 जुलाई से नौवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मंजूरी देनी होगी। उसमें कहा गया है कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है।
बयान के मुताबिक, शादियों जैसे सामाजिक समारोहों में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 200 या बैंक्वेट हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, कर दी गई है।
उसके मुताबिक, होटल या बैंक्वेट हॉल के सभी वयस्क कर्मी कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगवाएं या उनके पास आरटी पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट हो, जो 72 घंटे से ज्यादा पहले की न हो।
प्रशासन ने रॉक गार्डन और संग्रहालयों को फिर से खोलने की अनुमति दी, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।