कोविड-19 की चुनौतियों से चिकित्सा बिरादरी के भीतर की ताकत सामने आयी : जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:39 IST2020-12-31T20:39:54+5:302020-12-31T20:39:54+5:30

Challenges of Kovid-19 reveal strength within medical fraternity: Jitendra Singh | कोविड-19 की चुनौतियों से चिकित्सा बिरादरी के भीतर की ताकत सामने आयी : जितेंद्र सिंह

कोविड-19 की चुनौतियों से चिकित्सा बिरादरी के भीतर की ताकत सामने आयी : जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से भारतीय चिकित्सा बिरादरी के भीतर की शक्तियां सामने आयीं।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी यह मानना कठिन होता है कि कोविड-19 के कारण अचानक पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए कितनी तेजी से चिकित्सा बिरादरी के सदस्य तैयार हो गए।

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘प्रशंसनीय नतीजे इस तथ्य को साबित करते हैं कि आज के भारत में महामारी से निपटने के प्रभावी प्रबंधन का उदाहरण दूसरे देशों को दिया जा सकता है, जिन्हें चिकित्सा सुविधाओं के मामले में उन्नत माना जाता है और जिनके पास बेहतर संसाधन हैं।’’

जितेंद्र सिंह जाने-माने मधुमेह विशेषज्ञ (डायबिटोलॉजिस्ट) भी हैं।

कोविड-19 मरीजों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले चिकित्सा पेशेवरों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर को मुश्किल घड़ी में देवता के समान माना जाता है और लोग ऐसा सोचते हैं कि डॉक्टर बीमार नहीं पड़ते । हालांकि सच यह है कि कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार करने वाले चिकित्सा पेशेवर खतरे को जानकर भी अपनी ड्यूटी से कभी पीछे नहीं हटे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने नामी कोरोना योद्धा डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों को पुरस्कार भी दिए। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को कार्यक्रम में ‘‘लाइफटाइम अचीवमेंट’’ पुरस्कार दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Challenges of Kovid-19 reveal strength within medical fraternity: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे