राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: July 14, 2021 19:59 IST2021-07-14T19:59:36+5:302021-07-14T19:59:36+5:30

Chairman of Ram Mandir Construction Committee reviewed the progress of work | राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

अयोध्या, 14 जुलाई राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बुधवार को परियोजना पर जारी कार्य प्रगति की समीक्षा की।

साथ ही उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों एवं अधिकारियों से मुलाकात की। मिश्रा तीन दिवसीय अयोध्या दौरे पर हैं।

मिश्रा ने मंदिर की नींव कार्य का निरीक्षण किया और फैजाबाद सर्किट हाउस में अयोध्या के आयुक्त एम पी अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार के अलावा चपंत राय और अनिल मिश्रा के साथ ही मंदिर ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान निर्माण कार्य करने वाली कंपनी लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंस्लटेंसी सर्विस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

अनिल मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि मंदिर की नींव का निर्माण कार्य अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर की नींव 50 फुट गहरी, 400 फुट लंबी और 300 फुट चौड़ी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chairman of Ram Mandir Construction Committee reviewed the progress of work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे