बिहार में थम नहीं रहा है जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला

By एस पी सिन्हा | Published: April 20, 2022 06:32 PM2022-04-20T18:32:31+5:302022-04-20T18:39:53+5:30

बिहार के सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र स्थित हरदिया गांव जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की संदिग्ध मौत होने की खबर है।जबकि तीन अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है।

chain of people who died of poisonous liquor is not stopping in Bihar | बिहार में थम नहीं रहा है जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला

बिहार में थम नहीं रहा है जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला

Highlightsसीवान में कथिततौर पर शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है और कई बीमार बताये जा रहे हैंमृतकों में दरोगा राम, भीखम राम और अर्जुन राम शामिल हैं, वहीं प्रशासन इस मामले में खामोश हैनीतीश सरकार की सख्ती के बाद भी जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है

पटना: बिहार में सरकार की लाख सख्ती के बावजूद जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र स्थित हरदिया गांव जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की संदिग्ध मौत होने की खबर है।जबकि तीन अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतें हुई है। हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदिया गांव में देर रात से सुबह तक अचानक तीन लोगों की मौत तथा कई अन्‍य के बीमार हो जाने से हड़कम्‍प मच गया है।

घटना को लेकर परिजनों से लेकर पुलिस-प्रशासन तक कोई मुंह नहीं खोल रहा है। गांव में चर्चा है कि यह जहरीली शराब से मौत का मामला है।

इस मामले पर पुलिस- प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। मृतकों में दरोगा राम, भीखम राम और अर्जुन राम शामिल हैं।चर्चाओं की मानें तो तीनों की मौत शराब पीने से हुई है।

गांव के लोगों के अनुसार गांव में कुछ अन्‍य लोग बीमार हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों के परिजनों ने शव दाह संस्कार तक कर दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Web Title: chain of people who died of poisonous liquor is not stopping in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे