रायपुर, 5 मई: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर (सीजीबीएसई) जल्द ही छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं/12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। ताजा खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 7 से 10 मई के बीच घोषित किया जा सकता है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस साल सीजीबीएसई (CGBSE)कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 मार्च, 2018 को शुरू हुई और 28 मार्च, 2018 को समाप्त हुई। बोर्ड ने कक्षा 10वीं की गणित विषय से पहली परीक्षा शुरुआत हुई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 मार्च, 2018 को शुरू हुई और 02 अप्रैल, 2018 को समाप्त हुई।
यह भी पढ़ें - BSE Odisha Result 2018: आज तय होगें ओडिशा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की तारीख, bseodisha.nic.in
इन आसान स्टेप्स से देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट Cgbse.nic.in पर जाएं।- उसके बाद छात्र रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।- छात्र लिंक पर अपने रोल नंबर और पूछी गई जानकारियां भरें।- इसके बाद छात्र के रिजल्ट स्क्रीनशॉट पर नजर आएंगे।- छात्र भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें। ताकि भविष्य में काम दे सके।
छात्र न करें ये गलती
छात्रों को बता दें कि कई बार रिजल्ट देखने की जल्दबाजी में गड़बड़ियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से परेशान रहते हैं। जैसे ही रिजल्ट जारी होता है छात्र सबसे पहले कुछ देर तक संयम बरतें और ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखें। जल्दबाजी में छात्र दूसरे साइट पर चले जाते हैं जिससे रिजल्ट देखने में तकलीफ होती है। कई बार वेबसाइट क्रैश हो जाते हैं या सर्वर के स्लो की वजह से रिजल्ट देखने में परेशानी आती है। ऐसे में छात्र संयम बनाए रखें और कुछ देर तक इंतजार कर लें।
Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक
6 लाख छात्र कर रहे हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट का इंतजार
इस बार छत्तीसगढ़ में लगभग 6.5 लाख छात्रों ने रजिस्टर्ड किया था। जबकि 6 लाख छात्र एग्जाम में शामिल हुए। बता दें कि साल 2017 में 20 अप्रैल को 10वीं के रिजल्ट घोषित किए गए थे। वहीं, 12वीं के रिजल्ट 26 अप्रैल को जारी किए गए थे। इस बार बताया जा रहा है कि रिजल्ट 10वीं के पहले 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। अब छत्तीसगढ़ के सभी छात्रों की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई है। अगर बात करें छत्तीसगढ़ में पास हुए छात्रों की तो साल 2017 में छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं में 61.04 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं 12वीं में 76.36 फीसदी छात्र पास हुए थे।