Chhattisgarh Board class 10-12 results declared: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजस्ट जारी, 12वीं में 79.30% और 10वीं में 74.23% पास, इस लिंक से करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 14, 2022 03:14 PM2022-05-14T15:14:53+5:302022-05-14T15:22:29+5:30

Chhattisgarh Board class 10-12 results declared: परिणाम अब सीजीबीएसई की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध हैं।

CGBSE Chhattisgarh Board class 10-12 results declared 79-30% Pass 12, 74-23% Clear 10th, Meet Toppers Direct link, how to check | Chhattisgarh Board class 10-12 results declared: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजस्ट जारी, 12वीं में 79.30% और 10वीं में 74.23% पास, इस लिंक से करें चेक

कक्षा 10 की परीक्षाएँ 3 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएँ 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गईं। (file photo)

Highlights10वीं पास 74.23 छात्र हैं।2020 और 2019 में प्राप्त पास प्रतिशत से अधिक है।कक्षा 12 में भी 79.30% छात्र परीक्षा उत्तीर्ण हैं, 2020 और 2019 से अधिक हैं।

Chhattisgarh Board class 10-12 results declared: छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई ने शनिवार को 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। परिणाम अब सीजीबीएसई की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध हैं।

सीजी बोर्ड कक्षा 10, कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए 8 लाख से अधिक छात्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) में अपना परिणाम देख सकते हैं। 10वीं पास 74.23 छात्र हैं। यह 2020 और 2019 में प्राप्त पास प्रतिशत से अधिक है।

कक्षा 12 में भी 79.30% छात्र परीक्षा उत्तीर्ण हैं, 2020 और 2019 से अधिक हैं। 10वीं के रिजल्ट में इस बार टॉप 10 में 71 बच्चों ने जगह बनाई है। पहले स्थान पर सुमन और सोनाली हैं। उसे 600 में से 592 अंक मिले। कक्षा 10 के लिए प्राप्त उच्चतम अंक 98.67% हैं। शीर्ष 3 रैंक पर 12 छात्र हैं।

इस साल, कक्षा 10 की परीक्षाएँ 3 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएँ 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गईं। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा में कुल 71 छात्रों ने टॉप किया है। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 छात्रों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त हेलीकॉप्टर की सवारी प्रदान की जाएगी।

सीजीबीएसई 10वीं टॉपर्स

रैंक 1: सुमन पटेल 98.67%

रैंक 1: सोनाली बाल

रैंक 2: आशिफा शाह 98.17%

रैंक 2: दामिनी वर्मा

रैंक 2: जय प्रकाश कश्यप

रैंक 2: मुस्कान अग्रवाल

रैंक 2: काहिफा अंजुम

रैंक 2: कमलेश सरकार 98%

रैंक 3: मानक्षी प्रधान

रैंक 3: कृष्ण कुमार

रैंक 3: गुनीत चंद्र

रैंक 3: हर्षिका चोरड़िया।

परिणाम की जांच कैसे करें:

कक्षा 10 और 12 के छात्र अपने नाम और रोल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

स्टूडेंट्स कॉर्नर पर रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

हाई स्कूल परिणाम 2022 या माध्यमिक परिणाम 2022 रोल नंबर दर्ज करें।

कैप्चा भरें बोर्ड के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।

परिणाम में नाम, अंक, विभाजन और अन्य संबंधित विवरण शामिल होंगे।

Web Title: CGBSE Chhattisgarh Board class 10-12 results declared 79-30% Pass 12, 74-23% Clear 10th, Meet Toppers Direct link, how to check

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे