गणतंत्र दिवस परेड के लिए जरूरी सेंट्रल विस्टा पथ समय पर तैयार हो जाएगा : अधिकारी

By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:07 IST2021-12-22T22:07:08+5:302021-12-22T22:07:08+5:30

Central Vista Path required for Republic Day Parade will be ready in time: Officials | गणतंत्र दिवस परेड के लिए जरूरी सेंट्रल विस्टा पथ समय पर तैयार हो जाएगा : अधिकारी

गणतंत्र दिवस परेड के लिए जरूरी सेंट्रल विस्टा पथ समय पर तैयार हो जाएगा : अधिकारी

(बंटी त्यागी)

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर गणतंत्र दिवस परेड के लिए आवश्यक राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा पथ समय पर तैयार हो जाएगा लेकिन कुछ सुविधाएं बाद में पूरी होंगी। यह जानकारी परियोजना के वास्तुकला सलाहकार ने दी।

एचसीपी डिजाइन, योजना और प्रबंधन के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि नव निर्मित राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड आयोजित करने के लिए प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं।

सरकार ने दो दिसंबर को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का 60 फीसदी काम हो गया है। इसके पूरा होने की अंतिम समय सीमा इस वर्ष दिसंबर है।

एचसीपी के डिजाइन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बुधवार को कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस परेड के लिए जरूरी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू समय पर पूरा हो जाएगा। बाद में कुछ सुविधाएं बनाई जाएंगी।’’

शपूरजी पैलोन जी एंड कंपनी लिमिटेड राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य कर रहा है।

परियोजना के तहत नये पौधे लगाए जाएंगे जबकि पार्किंग स्थल, वेंडिंग क्षेत्र और अन्य सुविधाएं तैयार की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Vista Path required for Republic Day Parade will be ready in time: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे