राज्यों को कमजोर नहीं मजबूत करे केंद्र सरकार : गहलोत

By भाषा | Updated: March 31, 2021 22:30 IST2021-03-31T22:30:25+5:302021-03-31T22:30:25+5:30

Central government should not strengthen states weak: Gehlot | राज्यों को कमजोर नहीं मजबूत करे केंद्र सरकार : गहलोत

राज्यों को कमजोर नहीं मजबूत करे केंद्र सरकार : गहलोत

जयपुर, 31 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद के प्रति जाहिर की गई चिंता का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने भी इस तरह की चिंता कई बार प्रकट की है।

असम के चुनावी दौरे पर गये गहलोत ने ‘पीटीआई- भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘ ममता बनर्जी ने सही कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को कमजोर करने का काम कर रही है। केन्द्र को राज्यों को कमजोर करने के बजाय मजबूत करने का काम करना चाहिए।’’

ममता बनर्जी के गैर भाजपा नेताओं को लिखे गए पत्र के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा के अंदर और बाहर उठाया है।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने एक पत्र गैर भाजपा नेताओं को लिखा है जिसमें भाजपा और उसकी सरकार द्वारा भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर कतिपय ‘हमलों’ को उजागर किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘देश का लोकतंत्र खतरे में है और लोगों को इसकी गंभीरता को समझना चाहिए।’

गहलोत ने कहा कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर और अन्य एजेंसियां केन्द्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं और सरकार से असहमति व्यक्त करने वाले लोगों को देशद्रोही कहा जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should not strengthen states weak: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे