केंद्र सरकार दलित व महिलाओं के उत्पीड़न मामलों को लेकर गंभीर नहीं : डोटासरा

By भाषा | Updated: November 5, 2020 17:39 IST2020-11-05T17:39:09+5:302020-11-05T17:39:09+5:30

Central government not serious about Dalit and women harassment cases: Dotasara | केंद्र सरकार दलित व महिलाओं के उत्पीड़न मामलों को लेकर गंभीर नहीं : डोटासरा

केंद्र सरकार दलित व महिलाओं के उत्पीड़न मामलों को लेकर गंभीर नहीं : डोटासरा

जयपुर, पांच नवम्बर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दलित व महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों को लेकर गंभीर नहीं है।

वे महिला व दलित उत्पीड़न को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहीद स्मारक पर आयोजित धरने को संबोधित कर रहे थे। डोटासरा ने कहा कि हाथरस की घटना ने हम सबको व भारतीय संस्कृति को झंझोर कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार सहित भाजपा शासित राज्यों में आये दिन घटनायें घटित हो रही हैं लेकिन भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें हर मामले में लीपापोती कर रही हैं और पुलिस के दम पर आम आदमी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।

डोटासरा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के साथ भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी और आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।

धरने में प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुमताज मसीह, पूर्व राज्यसभा सदस्य अश्कअली टाक, एआईसीसी के पूर्व सचिव संजय बापना सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Web Title: Central government not serious about Dalit and women harassment cases: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे