केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया है : गहलोत

By भाषा | Updated: July 6, 2021 19:49 IST2021-07-06T19:49:38+5:302021-07-06T19:49:38+5:30

Central government has given special attention to the care of senior citizens: Gehlot | केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया है : गहलोत

केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया है : गहलोत

श्रीकाकुलम (आंध्रप्रदेश), छह जुलाई सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है, खासकर कोविड-19 संकट के समय में।

मंत्री ने श्रीकाकुलम में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया।

गहलोत ने नयी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उनके मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जब वह शिरकत कर रहे थे उसी वक्त उनके कर्नाटक के राज्यपाल पद पर नियुक्ति की खबर आ गई।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन भी मानव संसाधन हैं और केंद्र सरकार उनकी देखभाल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार उनके सर्वांगीण विकास का प्रयास कर रही है। दुनिया जब कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है ऐसे समय में केंद्र ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया है।’’

केंद्रीय मंत्री ने 2638 से अधिक लाभार्थियों को बैटरी चालित तिपहिया रिक्शा, सुनने के उपकरण जैसी जीवन सहायक सामग्रियों का वितरण किया। श्रीकाकुलम से लोकसभा सदस्य तेलुगुदेशम पार्टी के के. राममोहन ने इन उपकरणों से एमपीलैड्स से तीन करोड़ राशि को मंजूरी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government has given special attention to the care of senior citizens: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे