केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डः फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब मई में!

By एसके गुप्ता | Published: October 28, 2020 08:15 PM2020-10-28T20:15:48+5:302020-10-28T20:15:48+5:30

बोर्ड परीक्षाओं के जारी होने वाली शेड्यूल को लेकर दिल्ली सहित कुछ राज्यों ने बोर्ड से कहा है कि इन परीक्षाओं को फरवरी के स्थान पर मई के बाद आयोजित किया जाए।

Central Board of Secondary Education exams held February now in May | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डः फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब मई में!

हकीकत यह है कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को कोरोना काल में रिस्क लेकर स्कूल भेजना नहीं चाहता।

Highlightsकाउंसिल फोर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से भी सीबीएसई की परीक्षा तिथियों का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई की परीक्षाओं के साथ ही दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।अधिकारी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि कोरोना काल में स्कूलों के अंदर ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है।

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का शेड्यूल तैयार कर रहा है। अगली महीने बोर्ड परीक्षाओं के जारी होने वाली शेड्यूल को लेकर दिल्ली सहित कुछ राज्यों ने बोर्ड से कहा है कि इन परीक्षाओं को फरवरी के स्थान पर मई के बाद आयोजित किया जाए।

काउंसिल फोर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से भी सीबीएसई की परीक्षा तिथियों का इंतजार किया जा रहा है। काउंसिल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई की परीक्षाओं के साथ ही दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि कोरोना काल में स्कूलों के अंदर ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। हाल ही में स्कूलों ने अभिभावकों से अंडरटेकिंग के आधार पर छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दी है। लेकिन हकीकत यह है कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को कोरोना काल में रिस्क लेकर स्कूल भेजना नहीं चाहता।

दिल्ली सरकार की ओर से भी एक पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि ऑनलाइन मोड पर हो रही पढ़ाई के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को ढाई से तीन महीने आगे खिसकाया जाए। जिससे छात्र अपना सिलेबस पूरा कर सकें और अच्छे से तैयारी कर परीक्षा दे सकें।

राज्य सरकारों की ओर से यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी मार्च तक अगर वैक्सीन आती है तो बोर्ड परीक्षा आयोजन के दौरान कोरोना संक्रमण का उतना खतरा नहीं रहेगा, जितना अभी है। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इतना तो तय है कि बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल आगे बढ़ेगा। लेकिन कितना आगे जाएगा, इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। जिस पर जल्द निर्णय लिए जाएंगे। 

Web Title: Central Board of Secondary Education exams held February now in May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे