CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए, 94.4% हुए पास, ऐसे करें नतीजे चेक

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2022 02:21 PM2022-07-22T14:21:59+5:302022-07-22T14:49:08+5:30

CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 12वीं के बाद अब 10वीं बोर्ड के नतीजे भी शुक्रवार को घोषित कर दिए। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 94.4% विद्यार्थी पास होने में कामयाब रहे। इसमें लड़कियों का प्रतिशत ज्यादा रहा।

Central Board of Secondary Education (CBSE) announces Class 10 results of 2022 | CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए, 94.4% हुए पास, ऐसे करें नतीजे चेक

CBSE 10th Result 2022: 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित (फाइल फोटो)

Highlights12वीं के बाद सीबीएसई ने शुक्रवार को ही 10वीं बोर्ड के नतीजे भी घोषित कर दिए।कुल 95.21 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.80 है।त्रिवेंद्रम रिजन से सबसे अधिक 99.68 विद्यार्थी सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमित शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 94.4% विद्यार्थी पास होने में कामयाब रहे। 

इससे पहले शुक्रवार सुबह ही 12वीं के नतीजे भी घोषित किए गए थे। इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजिक की गई थी। पहले टर्म की परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर में किया गया था जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मई-जून में कराई गई थी।

CBSE 10th Result 2022: लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 95.21 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.80 है। इससे पहले पिछले साल 2021 में कुल 99.04 स्टूडेंट 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे। 

कोरोना की वजह से पिछले साल परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद विद्यार्थियों का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था। परीक्षा नहीं होने की वजह से सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर और मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की थी।

इस बार त्रिवेंद्रम से सबसे अधिक 99.68 विद्यार्थी सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पास हुए है। वहीं गुवाहाटी रिजन में सबसे कम 82.23 प्रतिशत छात्र पास हुए।

CBSE 10th Result 2022 Direct Link

CBSE 10th Result 2022 Direct Link

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कैसे करें चेक

रिजल्ट देखने के आपको सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic पर जाना होगा। यहां आपको CBSE 10th Result 2022 का लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको यहां अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड नंबर डालकर लॉग इन करना होगा। इतना करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।

स्टूडेंट अपने नतीजे मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि सीबीएसई 10 (रोल। नंबर) (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)) टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेज दें। ऐसे करने के कुछ देर बाद आपको संबंधित मार्कशीट उसी फोन नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए भेजी जाएगी।

Web Title: Central Board of Secondary Education (CBSE) announces Class 10 results of 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे