केंद्र की ओर से ईंधन की कीमतों में कटौती करना एक ‘मजाक’: माकपा

By भाषा | Published: November 14, 2021 08:45 PM2021-11-14T20:45:12+5:302021-11-14T20:45:12+5:30

Center's cut in fuel prices a 'joke': CPI(M) | केंद्र की ओर से ईंधन की कीमतों में कटौती करना एक ‘मजाक’: माकपा

केंद्र की ओर से ईंधन की कीमतों में कटौती करना एक ‘मजाक’: माकपा

नयी दिल्ली, 14 नवंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को कहा कि तेल की कीमतों में कटौती एक मजाक है और इस तथ्य के आलोक में यह कटौती बेहद मामूली है कि पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 33 रुपये और डीजल पर 32 रुपये प्रति लीटर है।

पार्टी ने कहा कि लोग पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के बोझ तले दबे हैं और पेट्रोल पर पांच रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क की कटौती करने से लोगों को कोई राहत नहीं मिली।

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “इस प्रतीकात्मक कटौती को इस तथ्य के अलोक में देखा जाना चाहिए कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 33 रुपये प्रति लीटर है और डीजल पर 32 रुपये प्रति लीटर। केंद्र सरकार ने यह मामूली कटौती की है, जिसे राज्यों के साथ साझा किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center's cut in fuel prices a 'joke': CPI(M)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे