उपासना स्थलों से जुड़े कानून की पैरवी करते हुए न्यायालय में जवाब दाखिल करे केंद्र: माकपा

By भाषा | Published: March 13, 2021 08:48 PM2021-03-13T20:48:15+5:302021-03-13T20:48:15+5:30

Center to file a reply in the court, advocating the law related to places of worship: CPI (M) | उपासना स्थलों से जुड़े कानून की पैरवी करते हुए न्यायालय में जवाब दाखिल करे केंद्र: माकपा

उपासना स्थलों से जुड़े कानून की पैरवी करते हुए न्यायालय में जवाब दाखिल करे केंद्र: माकपा

नयी दिल्ली, 13 मार्च मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को उपासना स्थल (विशेष प्रावधान) कानून, 1991 के प्रावधानों को बरकरार रखने की पैरवी करते हुए उच्चतम न्यायालय में जवाब दाखिल करना चाहिए।

दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को उस याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा जिसमें 1991 के इस कानून के कुछ प्रावधानों की वैधता को चुनौती दी गयी है। 1991 के कानून में किसी पूजा स्थल की 15 अगस्त, 1947 की स्थिति में बदलाव या किसी पूजा स्थल को पुन: प्राप्त करने के लिए मुकदमा दर्ज कराने पर रोक है।

माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय ने उपासना स्थल (विशेष प्रावधान) कानून, 1991 पर पुनर्विचार के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।’’

वामपंथी दल ने कहा कि केंद्र सरकार को अपना जवाब दखिल करते हुए इस कानून के प्रावधानों को बरकरार रखने पर जोर देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center to file a reply in the court, advocating the law related to places of worship: CPI (M)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे