कोविड-19 टीकाकरण रणनीति की केंद्र करे समीक्षा: अमरिंदर सिंह

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:13 IST2021-03-17T20:13:00+5:302021-03-17T20:13:00+5:30

Center review of Kovid-19 vaccination strategy: Amarinder Singh | कोविड-19 टीकाकरण रणनीति की केंद्र करे समीक्षा: अमरिंदर सिंह

कोविड-19 टीकाकरण रणनीति की केंद्र करे समीक्षा: अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़, 17 मार्च पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह कोविड-19 टीकाकरण की अपनी रणनीति की समीक्षा करे और कुछ क्षेत्रों में सभी आयु के लोगों को टीका देने की व्यवस्था करे।

महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल माध्यम से हुई बातचीत के दौरान सिंह ने पेशा आधारित टीकाकरण की मांग की।

उन्होंने कहा कि स्कूल कालेज के छात्रों और शिक्षकों, न्यायाधीशों, बस चालकों और कंडक्टरों, पंच और सरपंच, महापौर, निकाय प्रमुखों, पार्षदों, विधायकों और सांसदों को टीका दिया जाना चाहिए ताकि महत्वपूर्ण गतिविधियां सामान्य हो सकें और कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने अदालतों और स्कूलों को खोलने की वकालत की।

पंजाब में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,616 हो गई है और संक्रमण के मामलों की दर बढ़कर पांच प्रतिशत से अधिक हो गई है।

प्रधानमंत्री के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान सिंह ने कहा कि उन क्षेत्रों में जहां साप्ताहिक जांच में संक्रमण की दर दोगुनी हो रही है वहां सभी उम्र के लोगों को टीका दिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center review of Kovid-19 vaccination strategy: Amarinder Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे