केंद्र ने जुलाई में दिल्ली के लिए कोविड-19 टीकों की सिर्फ 15 लाख खुराकें आवंटित की हैं : सिसोदिया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:00 IST2021-06-21T16:00:19+5:302021-06-21T16:00:19+5:30

Center has allocated only 15 lakh doses of Kovid-19 vaccines for Delhi in July: Sisodia | केंद्र ने जुलाई में दिल्ली के लिए कोविड-19 टीकों की सिर्फ 15 लाख खुराकें आवंटित की हैं : सिसोदिया

केंद्र ने जुलाई में दिल्ली के लिए कोविड-19 टीकों की सिर्फ 15 लाख खुराकें आवंटित की हैं : सिसोदिया

नयी दिल्ली, 21 जून दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार जुलाई में राष्ट्रीय राजधानी में उपयोग के लिए कोविड टीकों की केवल 15 लाख खुराकों की आपूर्ति करेगी और इस गति से शहर की पूरी आबादी का टीकाकरण कराने में करीब 16 महीने और लगेंगे।

सात जून को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि केंद्र सरकार 21 जून से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों का मुफ्त में टीकाकरण कराएगी और केंद्र सरकार राज्यों को खुराकें वितरित करेगी।

सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे पता चला है कि दो जून के बाद से इस्तेमाल के लिए किसी टीके की मुफ्त आपूर्ति नहीं हुई है।”

उन्होंने कहा कि केंद्र जुलाई के लिए सिर्फ 15 लाख खुराकों की आपूर्ति करेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ हम इस रफ्तार से चले तो, पूरी दिल्ली का टीकाकरण करने में 15-16 और महीने लग जाएंगे।”

सिसोदिया ने आरोप लगाया, “आप कहते रहे हैं कि भारत विश्व स्तर पर सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है, लेकिन यह दुनिया का सबसे कुप्रबंधित, पटरी से उतरा हुआ और विसंगतियों से भरा अभियान हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center has allocated only 15 lakh doses of Kovid-19 vaccines for Delhi in July: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे