केंद्र ने ‘जल जीवन मिशन’के तहत झारखंड को ‘हर घर जल’के लिए 2,479 करोड़ रुपए अनुदान दिया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 16:52 IST2021-06-29T16:52:53+5:302021-06-29T16:52:53+5:30

Center gave Rs 2,479 crore grant to Jharkhand for 'Har Ghar Jal' under 'Jal Jeevan Mission' | केंद्र ने ‘जल जीवन मिशन’के तहत झारखंड को ‘हर घर जल’के लिए 2,479 करोड़ रुपए अनुदान दिया

केंद्र ने ‘जल जीवन मिशन’के तहत झारखंड को ‘हर घर जल’के लिए 2,479 करोड़ रुपए अनुदान दिया

नयी दिल्ली, 29 जून केंद्र सरकार ने हर घर में नल से शुद्ध पेय जल पहुँचाने के उद्देश्य से झारखंड को ‘जल जीवन मिशन’ के तहत वर्ष 2021 -22 के लिए अनुदान की राशि बढ़ा कर 2,479.88 करोड़ रुपये कर दी है।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य को अनुदान में चार गुना वृद्धि को मंजूरी प्रदान करते हुए झारखंड को भरोसा दिया है कि राज्य में प्रत्येक ग्रामीण घर में 2024 तक नल से शुद्ध पेय जल पहुंचाने के लिए राज्य को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

शेखावत ने कहा कि पिछले वर्ष केन्द्रीय अनुदान की यह राशि 572.24 करोड़ रुपये थी। 2021-22 के आवंटन राशि को चार गुना बढ़ाकर 2,479.88 करोड़ रुपये कर दिया है।

गोवा, तेलंगाना, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और पुदुचेरी ने अपने यहाँ के सभी ग्रामीण घरों में नल जल पहुंचा कर 100 प्रतिशत कामयाबी हासिल कर ली है

झारखंड में 29,752 गांवों में रह रहे कुल 58.95 लाख परिवारों में से केवल 7.72 लाख ग्रामीण परिवारों (13 प्रतिशत) को ही नल से जल की आपूर्ति हो पा रही है। 15 अगस्त 2019 को ‘जल जीवन मिशन’ के शुभारंभ के समय राज्य में 3.45 लाख ग्रामीण घरों (5.85 प्रतिशत) में ही नल जल की सुविधा थी । इन 22 महीनों के दौरान झारखंड में 4.27 लाख (7.24 प्रतिशत) ग्रामीण घरों तक नल जल की नयी सुविधा पहुंचाई गयी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चालू वर्ष की अनुदान की 2,479.88 करोड़ रुपये की राशि को पिछले वित्त वर्ष के अंत में खर्च न हो पाए 137.93 करोड़ रुपये तथा राज्य के समतुल्य अंश के रूप में 2,617.81 करोड़ रुपये की राशि को जोड़ कर झारखंड के पास ‘जल जीवन मिशन’से जुड़े कार्यों के लिए 2021-22 में समग्र रूप से 5,235.62 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center gave Rs 2,479 crore grant to Jharkhand for 'Har Ghar Jal' under 'Jal Jeevan Mission'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे