केंद्र का राज्यों को निर्देश : सुनिश्चित करें कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर ट्रांसजेंडर से भेदभाव नहीं हो

By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:08 IST2021-05-24T20:08:56+5:302021-05-24T20:08:56+5:30

Center directs states: Ensure that transgender is not discriminated against at Kovid-19 vaccination centers | केंद्र का राज्यों को निर्देश : सुनिश्चित करें कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर ट्रांसजेंडर से भेदभाव नहीं हो

केंद्र का राज्यों को निर्देश : सुनिश्चित करें कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर ट्रांसजेंडर से भेदभाव नहीं हो

नयी दिल्ली, 24 मई केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने राज्यों से यह भी आह्वान किया है कि वह ट्रांसजेंडर समुदाय तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाए ताकि उन्हें भी टीकाकरण की जानकारी दी जा सके और उनमें जागरूकता पैदा की जा सके।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मौजूदा कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव नहीं हो।’’

मंत्रालय ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे हरियाणा और असम की तरह ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग से सचल टीकाकरण केंद्र या बूथ स्थापित करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center directs states: Ensure that transgender is not discriminated against at Kovid-19 vaccination centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे