CM केजरीवाल ने कहा- 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसें सीसीटीवी से होंगी लैस, महिलाओं की बढ़ेगी सुरक्षा

By रामदीप मिश्रा | Published: December 5, 2019 05:14 PM2019-12-05T17:14:21+5:302019-12-05T17:14:21+5:30

दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा चलाई जा रही क्लस्टर बसों की संख्या अब 2008 हो गई है। डीटीसी में 470 नई लो फ्लोर बसें अगले साल मई तक जुड़ जाएंगी।

CCTV will be installed in 5500 DTC and cluster buses says Delhi CM Arvind Kejriwal | CM केजरीवाल ने कहा- 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसें सीसीटीवी से होंगी लैस, महिलाओं की बढ़ेगी सुरक्षा

Photo ANI

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (05 दिसंबर) को बताया है कि 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।त्येक बस में तीन कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने बसों में 10 पैनिक बटन और ऑटोमेटिक वेहिकल लोकेशन प्रणाली व एक कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (05 दिसंबर) को बताया है कि 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। प्रत्येक बस में तीन कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने बसों में 10 पैनिक बटन और ऑटोमेटिक वेहिकल लोकेशन प्रणाली व एक कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह महिलाओं की सुरक्षा बनाए रखने में मददगार होगा।

इससे पहले सीएम केजरीवाल 28 नवंबर को हाइड्रोलिक लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरों और पैनिक बटन से लैस सौ स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखा चुके हैं। नवंबर की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने सौ अन्य बसों को सड़क पर उतारा था। अगस्त से अब तक 329 नई स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को दिल्ली सरकार हरी झंडी दिखा चुकी हैं। 


दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा चलाई जा रही क्लस्टर बसों की संख्या अब 2008 हो गई है। डीटीसी में 470 नई लो फ्लोर बसें अगले साल मई तक जुड़ जाएंगी। नई स्टैंडर्ड फ्लोर बसे जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरों और हाइड्रोलिक लिफ्ट से लैस हैं। 

ये सारी बसें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुबारकपुर डबास, निलोथी, बाकोली मंदिर, रोहिणी सेक्टर 23, लुम्पुर बॉर्डर के बीच चलेंगी। इसके अलावा 15 बसें कुतुबगढ़ से पालिका केंद्र और 20 बसें उत्तम नगर और दिल्ली हवाईअड्डे के बीच चलेंगी।

आपको बता दें कि बीते दिन सीएम केजरीवाल ने बुधवार को एलान किया कि पूरे शहर में दिल्लीवासियों को हॉटस्पॉट नेटवर्क के जरिए हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा था कि पूरे शहर में 11,000 हॉटस्पॉट लगाने पर काम चल रहा है। 16 दिसंबर को दिल्ली सरकार की निशुल्क वाईफाई योजना के तहत 100 हॉटस्पॉट का उद्घाटन किया जाएगा। लोगों को 15 जीबी इंटरनेट डेटा दिए जाने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में किए सभी वादे पूरे कर दिए हैं। 
 

Web Title: CCTV will be installed in 5500 DTC and cluster buses says Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे