सीसीएमबी ने चिड़ियाघर के जानवरों की कोविड-19 जांच के लिए दिशानिर्देश जारी किए
By भाषा | Updated: June 21, 2021 18:50 IST2021-06-21T18:50:54+5:302021-06-21T18:50:54+5:30

सीसीएमबी ने चिड़ियाघर के जानवरों की कोविड-19 जांच के लिए दिशानिर्देश जारी किए
हैदराबाद, 21 जून यहां सीएसआईआर-कोशिकीय एवं आण्विक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयोगशाला ने चिड़ियाघर के जानवरों की कोविड-19 जांच के लिए दिशानिर्देश जारी किये हैं।
सीसीएमबी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह प्रयोगशाला कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए जानवरों के नमूनों के परीक्षण के लिए चार नामित केंद्रों में से एक है। सीएसआईआर-सीसीएमबी के निदेशक विनय के नंदीकूरी ने कहा कि दिशानिर्देश विस्तृत प्रोटोकॉल प्रदान करते हैं।
इस प्रयोगशाला ने अगस्त 2020 में संभावित सार्स-सीओवी-2 कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जानवरों के नमूनों की जांच शुरू की थी। यह प्रयोगशाला वन्यजीव से संबंधित मामलों को हल करने के लिए डीएनए-आधारित आणविक जीव विज्ञान उपकरणों का उपयोग करके वन्यजीवों के नमूनों का नियमित रूप से परीक्षण करती है।
वैज्ञानिकों ने अप्रैल 2021 में हैदराबाद के नेहरू प्राणी उद्यान में एशियाई शेरों में इस महामारी का पहला सकारात्मक मामला पाया था।
इस प्रयोगशाला के प्रभारी वैज्ञानिक कार्तिकेयन वासुदेवन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी सिफारिशें जानवरों के नमूने परीक्षण केंद्रों को भेजने से पहले उचित रूप से इन्हें एकत्र करने और पैक करने में चिड़ियाघर के कर्मचारियों की मदद करेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।