CBSE Term 1 Result 2021: आज जारी हो सकते हैं सीबीएसई के 10वीं, 12वीं का टर्म 1 रिजल्ट, यहां चेक करें अपना स्कोरकार्ड

By आजाद खान | Published: February 20, 2022 07:13 AM2022-02-20T07:13:59+5:302022-02-20T07:27:40+5:30

CBSE Term 1 Result 2021: आपको बता दें कि पिछले साल 10वीं कक्षा में 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

CBSE Term 1 Result 2021 CBSE 10th 12th Term 1 result will be released today you will be able to check scorecard here cbseresults.nic.in | CBSE Term 1 Result 2021: आज जारी हो सकते हैं सीबीएसई के 10वीं, 12वीं का टर्म 1 रिजल्ट, यहां चेक करें अपना स्कोरकार्ड

CBSE Term 1 Result 2021: आज जारी हो सकते हैं सीबीएसई के 10वीं, 12वीं का टर्म 1 रिजल्ट, यहां चेक करें अपना स्कोरकार्ड

Highlightsसीबीएसई कक्षा 10 और 12वीं कक्षा 1 की परीक्षाओं के रिजल्ट आज जारी हो सकते है। इस रिजल्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर मिल जाएगी। छात्र इसी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट भी चेक कर पाएंगे।

CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 और 12वीं कक्षा 1 की परीक्षाओं का रिजल्ट (CBSE Result 2021) के बारे में लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। इस अपडेट के मुताबिक, आज CBSE Class 10, 12 Result 2022 के रिजल्ट के जारी होने के आसार हैं।  पिछले कई दिनों से इसके जल्द ही जारी होनी की अटकले लगाई जा रही थी। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आपको बता दें कि इस बार ऐसा किया गया है कि छात्रों को परीक्षा में फेल, पास या कंपार्टमेंट नहीं दिया जाएगा। इससे जुड़ी और जानकारियों के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं। 

पिछले साल कैसा था रिजल्ट

पिछले साल सीबीएसई ने पहले कक्षा 12 का रिजल्ट जारी किया था फिर कक्षा 10 का रिजल्ट निकला था। रिकॉर्ड्स ने यह बताया कि पिछले साल 10वीं कक्षा में 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं अगर 12वीं कक्षा की बात करें तो 99.37 फीसदी छात्रों के पास होने की बात सामने आई थी। अब इस बार नतीजे कैसे होंगे इस बात पर सबकी नजर टिकी हुई है। 

यहां करें आसानी से CBSE Term 1 Result 2021 को चेक

आपको बता दें कि सीबीएसई छात्र रिजल्ट (CBSE Class 10, 12 Result 2022) जारी होने के बाद बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यही नहीं अब आप अपना रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट- digilocker.gov.in पर भी जाकर देख सकते हैं। 

CBSE Term 1 Result 2021 को चेक करने का आसान तरीका

इस परीक्षा के रिजल्ट को चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

स्टेप 1: इसके लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: फिर वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद आपसे आपका अपना रोल नंबर और स्कूल कोड को पूछा जाएगा, उसे सबमिट कर दें।
स्टेप 4: फिर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप देख सकते हैं। 
स्टेप 5: रिजल्ट को चेक कर लें और फिर इसका प्रिंट ले लें ताकि आगे चलकर इसका काम लगे तो आप इसे इस्तेमाल कर पाए। 

Web Title: CBSE Term 1 Result 2021 CBSE 10th 12th Term 1 result will be released today you will be able to check scorecard here cbseresults.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे