महाराष्ट्र: सीबीएसई ने मंत्री को ग्राम सेवक बताते हुए फोटो छापी, मंत्री ने तत्काल फोटो हटाने की मांग की

By विशाल कुमार | Published: October 21, 2021 11:23 AM2021-10-21T11:23:45+5:302021-10-21T11:28:40+5:30

यह तस्वीर ग्राम पंचायत के कर्तव्य और महत्व वाले अध्याय में पेज नंबर 70 पर छपी है. यह पाठ कक्षा तीन की सामाजिक विज्ञान की किताब में है. महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री सतेज पाटिल के दफ्तर ने बुधवार को सीबीएसई चेयरमेल मनोज आहूजा को एक ईमेल भेजकर तस्वीर को तत्काल हटवाने की मांग की.

cbse-prints-ministers-photo-as-gram-sevak minister writes to chairman | महाराष्ट्र: सीबीएसई ने मंत्री को ग्राम सेवक बताते हुए फोटो छापी, मंत्री ने तत्काल फोटो हटाने की मांग की

फाइल फोटो.

Highlightsसीबीएसई ने महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री और कांग्रेस नेता सतेज पाटिल की फोटो छापी है.पाटिल के दफ्तर ने सीबीएसई चेयरमेल को ईमेल भेजकर तस्वीर को तत्काल हटवाने की मांग की.

मुंबई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री और कांग्रेस नेता सतेज पाटिल की फोटो को उन्हें ग्राम सेवक बताते छाप दी.

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, पाटिल की यह तस्वीर एक कार्यक्रम की है और सीबीएसई की किताब में उसके नीचे कैप्शन में ग्राम सेवक लिखा है.

यह तस्वीर ग्राम पंचायत के कर्तव्य और महत्व वाले अध्याय में पेज नंबर 70 पर छपी है. यह पाठ कक्षा तीन की सामाजिक विज्ञान की किताब में है.

पाटिल के दफ्तर ने बुधवार को सीबीएसई चेयरमेल मनोज आहूजा को एक ईमेल भेजकर तस्वीर को तत्काल हटवाने की मांग की.

ईमेल में लिखा गया कि हैरानी की बात यह है कि प्रतिष्ठित केंद्रीय बोर्ड ने बिना किसी सत्यापन के तस्वीर छापी है. सतेज पाटिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित राजनेता हैं. वह मंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की सेवा कर रहे हैं और विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. इस देश के बच्चों को कुछ गलत नहीं पढ़ाया जाना चाहिए. हमें उम्मीद है कि बोर्ड द्वारा खामी को तुरंत ठीक कर दिया जाएगा.

संपर्क किए जाने पर पाटिल ने कहा कि हमारे कार्यालय ने पहले ही सीबीएसई चेयरमैन से संपर्क किया था और मुझे उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द मामले का समाधान करेंगे.

Web Title: cbse-prints-ministers-photo-as-gram-sevak minister writes to chairman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे