CBSE Exam 2023: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बदलाव, बोर्ड ने जारी की संसोधित डेट शीट

By रुस्तम राणा | Updated: December 31, 2022 17:33 IST2022-12-31T17:33:04+5:302022-12-31T17:33:04+5:30

सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि 4 अप्रैल 2023 को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, अब यह परीक्षा 4 अप्रैल की जगह 27 मार्च 2023 को आयोजित होगी।

CBSE Date Sheet 2023 for Class 12 Revised: Check new board exam schedule | CBSE Exam 2023: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बदलाव, बोर्ड ने जारी की संसोधित डेट शीट

CBSE Exam 2023: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बदलाव, बोर्ड ने जारी की संसोधित डेट शीट

Highlightsबोर्ड ने कहा कि 4 अप्रैल 2023 को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया हैअब यह परीक्षा 4 अप्रैल की जगह 27 मार्च 2023 को आयोजित होगीसीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए संशोधित तिथि पत्र जारी किया। बोर्ड ने कहा कि 4 अप्रैल 2023 को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, अब यह परीक्षा 4 अप्रैल की जगह 27 मार्च 2023 को आयोजित होगी। सीबीएसई ने जेईई मेन्स सहित प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बारहवीं कक्षा की डेट शीट तैयार की है।

सीबीएसई ने कहा, 'यह डेट शीट लगभग 40,000 विषयों के कॉम्बिनेशन से बचने के लिए तैयार की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तारीख पर न हो।' सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी डेटशीट के मुताबिक, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को खत्म होंगी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होंगी। बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी।

Web Title: CBSE Date Sheet 2023 for Class 12 Revised: Check new board exam schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे