सीबीएसई ने 10वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम की घोषणा की

By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:50 IST2021-02-02T20:50:12+5:302021-02-02T20:50:12+5:30

CBSE announces schedule for 10th, 12th board examinations | सीबीएसई ने 10वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम की घोषणा की

सीबीएसई ने 10वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम की घोषणा की

(दूसरे पैरा में तारीख में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, दो फरवरी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी। परीक्षाएं चार मई से शुरू होगी।

कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा सात जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 11 जून को होगा।

आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं। हालांकि, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है।

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च से ही देश भर में स्कूल बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को आंशिक तौर पर खोला गया।

पिछले साल बोर्ड की परीक्षा मार्च में बीच में ही टाल दी गयी थी। बाद में परीक्षा को रद्द करने का फैसला हुआ और वैकल्पिक मूल्यांकन कार्यक्रम के आधार पर परिणाम की घोषणा की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBSE announces schedule for 10th, 12th board examinations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे