CBSE 10th Results: दीपस्ना और धातरी ने किया महाराष्ट्र टॉप, आयुषी गोवा के शिखर पर

By एसके गुप्ता | Published: May 7, 2019 01:01 PM2019-05-07T13:01:54+5:302019-05-07T13:01:54+5:30

CBSE 10th Results: दीपस्ना पांडा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 497 अंक हासिल कर महाराष्ट्र टॉप करने वाली दीपस्ना पांडा ने कहा कि मुझे डॉक्टर बनना है, क्योंकि मुझे दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है. दीपस्ना ने बताया कि मैंने स्कूल टॉप करने तक तो सोचा था, लेकिन महाराष्ट्र टॉपर बनूंगी ऐसा सपने में भी नहीं आया.

CBSE 10th Results: Deepasna, Uthaya did Maharashtra Top, at the peak of Ayushy Goa | CBSE 10th Results: दीपस्ना और धातरी ने किया महाराष्ट्र टॉप, आयुषी गोवा के शिखर पर

पहली रैंक दीपस्ना पांडा की है. इनके बाद धातरी कौशल मेहता, एड्री दास और आर्या जयंत ने संयुक्त रू प से 497-497 अंक हासिल किए हैं.

Highlightsदीपस्ना नवीं मुंबई स्थित एपीजे स्कूल की छात्रा हैं. गोवा टॉपर : आयुषी साहू गोवा टॉपर आयुषी साहू ने कहा कि उसे आईएएस बनना है.

CBSE 10th Results 6 मई को घोषित किए गए, जिसमें महाराष्ट्र से चार विद्यार्थियों ने 500 में से 497 अंक हासिल किए. इनमें पहली रैंक दीपस्ना पांडा, दूसरी  कौशल मेहता, तीसरी एड्री दास और चौथी जयंत ने संयुक्त रूप से 497-497 अंक हासिल किए. वहीं, गोवा पणजी स्थित केंद्रीय विद्यालय बमबालिम की छात्रा आयुषी साहू ने 500 में से 493 अंक हासिल कर गोवा टॉप किया.

महाराष्ट्र टॉपर : दीपस्ना पांडा

CBSE दसवीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 497 अंक हासिल कर महाराष्ट्र टॉप करने वाली दीपस्ना पांडा ने कहा कि मुझे डॉक्टर बनना है क्योंकि मुझे दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है. दीपस्ना ने बताया कि मैंने स्कूल टॉप करने तक तो सोचा था, लेकिन महाराष्ट्र टॉपर बनूंगी ऐसा सपने में भी नहीं आया. दीपस्ना के गणित में 100, विज्ञान में 100, संस्कृत में 100, सामाजिक विज्ञान में 99 और अंग्रेजी में 98 अंक हैं. दीपस्ना नवीं मुंबई स्थित एपीजे स्कूल की छात्रा हैं. दीपस्ना ने बताया कि मम्मी-पापा की वजह से मैं टॉपर बन पाई हूं. अच्छे नंबर हासिल करने के लिए हमें टाइम टेबल का अनुशासित होकर पालन करना चाहिए. लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए. साथ ही आपने जो पढ़ा उसे ठीक से समझना ज्यादा मायने रखता है.

महाराष्ट्र टॉपर : धातरी कौशल मेहता

मुझे इंजीनियर बनना है. आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेना है. इसके लिए अभी 12वीं में भी अच्छा स्कोर करना है. मैंने सोचा नहीं था कि मैं महाराष्ट्र टॉपर बनूंगी. बस यह सोचा था कि अच्छा स्कोर करना है. धातरी ने गणित में 100, विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 100, संस्कृत में 100 और अंग्रेजी में 97 अंक हासिल किए हैं. धातरी कौशल ने लोकमत से बातचीत में बताया कि वह ठाणे स्थित रिलायंस फाउंडेशन स्कूल की छात्रा हैं. उनके पिता रिलायंस इंडस्ट्रीज में उपाध्यक्ष हैं. धातरी ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि में मम्मी, पापा और स्कूल शिक्षिकाओं का विशेष योगदान है. केवल परीक्षाओं के दिनों में पढ़ाई से अच्छे नंबर नहीं मिल सकते.

गोवा टॉपर: आयुषी साहू

CBSE की 10वीं की परीक्षा में गोवा टॉपर आयुषी साहू ने कहा कि उसे आईएएस बनना है. इसके लिए बाहरवीं साइंस स्ट्रीम से करनी है. आयुषी की बड़ी बहन ने इस साल बारहवीं उत्तीर्ण की है और वह स्कूल में कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर रही हैं. भाई 5वीं कक्षा में पढ़ता है. आयुषी ने कहा कि माता-पिता दोनों व्यवसाय करते हैं. उन्होंने बताया कि मैंने परीक्षा की तैयारी को लेकर कभी तनाव नहीं लिया. बस घर पर दो से तीन घंटे पढ़ाई की और बाकी जो स्कूल में पढ़ाया उसे ध्यान से समझा. आयुषी ने गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 99, विज्ञान में 98, अंग्रजी में 98 और हिंदी में 98 अंक हासिल किए हैं.

Web Title: CBSE 10th Results: Deepasna, Uthaya did Maharashtra Top, at the peak of Ayushy Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे