सीबीआई ने भोपाल की लड़की के साथ बलात्कार तथा हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में ली

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:16 IST2020-12-15T23:16:10+5:302020-12-15T23:16:10+5:30

CBI takes over investigation of rape and murder of Bhopal girl | सीबीआई ने भोपाल की लड़की के साथ बलात्कार तथा हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में ली

सीबीआई ने भोपाल की लड़की के साथ बलात्कार तथा हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में ली

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर सीबीआई ने 2019 में भोपाल में दो लोगों द्वारा कथित रूप से एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है और इस मामले में पीड़िता की 16 वर्षीय नजदीकी रिश्तेदार की भूमिका संदेह के घेरे में है।

अधिकरियों ने मंगलवार को कहा कि एजेंसी ने 23 अक्टूबर को मध्य प्रदेश सरकार की सिफारिश के बाद मामले की जांच अपने हाथ में ली है।

आरोप है कि अविनाश साहू और जस्टिन राज नामक व्यक्तियों ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पर्यटन स्थल पर 12 वर्षीय लड़की से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी।

अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय पुलिस को लड़की की 16 वर्षीय रिश्तेदार पर संदेह है। वह आरोपियों को जानती थी और अपराध के लिये उकसाने में शामिल थी।

घटना 30 अप्रैल 2019 को कोह-ए-फिजा थानांतर्गत मनुआभान टीकरी में हुई थी।

पुलिस ने कहा था कि पीड़िता अपनी रिश्तेदार के साथ मंदिर गई थी तभी आरोपी भी वहां पहुंच गए। रिश्तेदार किशोरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें, उसने कहा कि वह अपने मित्र अविनाश और पीड़ित नाबालिग लड़की के साथ पर्यटन स्थल मनुआभान टीकरी में मंदिर गई थी।

पुलिस ने कहा था कि बाद में उसने दावा किया कि वह अपने दोस्त के साथ पानी लेने चली गई थी और जब वापस लौटी तो उसे उसकी रिश्तेदार :पीड़िता:वहां नहीं मिली।

पुलिस ने कहा था कि लड़की को सूनसान इलाके में ले जाकर उससे बलात्कार किया गया।

पुलिस के अनुसार अगले दिन पीड़िता के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई और लड़की के पड़ोस में रहने वाले दोनों व्यक्तियों और रिश्तेदार किशोरी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने उसकी हत्या में पत्थरों का इस्तेमाल किया था।

प्रक्रिया के अनुसार सीबीआई प्राथमिकी अपने हाथ में ले ली और साहू और राज को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए दोबारा प्राथमिकी दायर की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI takes over investigation of rape and murder of Bhopal girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे