बैंक लॉकर जांच मामले में मनीष सिसोदिया बोले- क्लीन चिट मिल गई, केजरीवाल ने पूरी कार्रवाई को गंदी राजनीति से प्रेरित बताया
By शिवेंद्र राय | Published: August 30, 2022 04:24 PM2022-08-30T16:24:58+5:302022-08-30T16:28:23+5:30
केंद्रीय जांच ब्यूरो के पांच अधिकारियों का एक दल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लाकर की जांच करने पहुंचा था। सीबीआई के अधिकारियों ने गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर -4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की तलाशी ली। मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि इस दौरान अधिकारियों को कुछ नहीं मिला।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि सीबीआई द्वारा शराब घोटाले के संबंध में उनके बैंक लॉकर की तलाशी में जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि इस मामले में उन्हें और उनके परिवार को क्लीनचिट मिल गई है।
मनीष सिसोदिया ने कहा, "जैसे सीबीआई छापे के दौरान मेरे आवास पर कुछ भी नहीं मिला था वैसे ही आज मेरे बैंक लॉकर में कुछ भी नहीं मिला। मुझे खुशी है कि मुझे क्लीन चिट मिली है। सीबीआई अधिकारियों ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया, और हमने भी उनका सहयोग किया। सत्य की जीत हुई है। उन्होंने आगे कहा, जन्माष्टमी पर सीबीआई ने मेरे घर पर छापा मारा। 19 अगस्त को छापेमारी के दौरान सीबीआई ने लॉकरों की चाबियां जब्त कर लीं थीं। आज सीबीआई ने उस लॉकर को खोला लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला। उसमें 70,000 रुपये से 80,000 रुपये कीमत के आभूषण मिले जो मेरी पत्नी के थे।"
इन्हें लग रहा था Locker में बहुत कुछ मिलेगा लेकिन कुल मिलाकर मेरी पत्नी के 70,000-80,000 के गहने और बच्चे का झुनझुना मिला। 🪀
— AAP (@AamAadmiParty) August 30, 2022
ये Clean Chit है CBI और PM Modi की।
—Dy CM @msisodiapic.twitter.com/O1kq6NKva0
मनीष सिसोदिया के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर के कहा, "मनीष के घर से कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला। सीबीआई जांच में कुछ नहीं निकला। मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई। जाहिर है कि इनकी पूरी कार्रवाई गंदी राजनीति से प्रेरित है। उम्मीद करता हूं अब ये गंदी राजनीति बंद करके हमें अपना काम करने देंगे।"
मनीष के घर से कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला। CBI जाँच में कुछ नहीं निकला। मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2022
ज़ाहिर है कि इनकी पूरी कार्रवाई गंदी राजनीति से प्रेरित है। उम्मीद करता हूँ अब ये गंदी राजनीति बंद करके हमें अपना काम करने देंगे। pic.twitter.com/ATcnIF4ISM
क्या है पूरा मामला
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली। सीबीआई के करीब पांच अधिकारियों की एक टीम तलाशी को अंजाम देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके गाजियाबाद के सेक्टर 4, वसुंधरा में पीएनबी शाखा पहुंची थी।सीबीआई के पहुंचने पर बैंक के बाहर अफरा-तफरी मच गई।
सीबीआई ने इससे पहले 19 अगस्त को कथित शराब घोटाला मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे। सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके। सिसोदिया का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं। इसीलिए भाजपा बदले की कार्रवाई कर रही है।