सीबीआई एफसीआई के अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

By भाषा | Published: June 8, 2021 08:40 PM2021-06-08T20:40:49+5:302021-06-08T20:40:49+5:30

CBI registers FIR against FCI officer | सीबीआई एफसीआई के अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

सीबीआई एफसीआई के अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

नयी दिल्ली, आठ जून केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच साल में 2.93 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बनाने के आरोप में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को 13 स्थानों पर तलाशी ली।

अधिकारियों ने बताया कि सहायक ग्रेड-एक किशोर मीणा को भोपाल में उसके तीन वरिष्ठ सहकर्मियों के साथ रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ा गया था।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान, मीणा के परिसर के एक मेहराब से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुयी है।

सीबीआई ने मीणा के खिलाफ दो दिसंबर 2016 से 29 मई 2021 के दौरान 2.93 करोड़ रुपये की कथित अवैध संपत्ति बनाने का एक नया मामला दर्ज किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता रमेशचंद्र जोशी ने बताया, “भोपाल, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, नरसिंहपुर, जबलपुर, नांदेड़ और जलगांव में 13 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें ठेकेदारों और निजी व्यक्तियों के परिसर भी शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि कथित रिश्वतखोरी से संबंधित एक अन्य मामले की जांच के दौरान एकत्र की गई जानकारी के आधार पर तत्काल मामला दर्ज किया गया था, जिसमें मीणा समेत एफसीआई के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

जोशी ने कहा, “रिश्वत के उक्त मामले में आरोपी के परिसरों की तलाशी के दौरान (लगभग) 3.01 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI registers FIR against FCI officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे