सीबीआई ने पोंजी घोटाला मामले में बंगाल के मंत्री से की दो घंटे तक पूछताछ

By भाषा | Published: September 20, 2021 07:50 PM2021-09-20T19:50:35+5:302021-09-20T19:50:35+5:30

CBI interrogates Bengal minister for two hours in Ponzi scam case | सीबीआई ने पोंजी घोटाला मामले में बंगाल के मंत्री से की दो घंटे तक पूछताछ

सीबीआई ने पोंजी घोटाला मामले में बंगाल के मंत्री से की दो घंटे तक पूछताछ

कोलकाता,20 सितंबर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आई-कोर पोंजी घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस रंजन से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के तीन सदस्यीय दल ने जल संसाधन मंत्री से यहां उनके कार्यालय में पूछताछ की।

तृणमूल कांग्रेस के साबंग से विधायक को कथित तौर पर आई-कोर के सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखा गया था। यह कंपनी अब बंद हो चुकी है और कंपनी पर लोगों को निवेश के बदले अच्छी खासी रकम देने का वादा करके उन्हें ठगने का आरोप है।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इसी पोंजी घोटाला मामले में मंत्री को नोटिस जारी किया था। सारदा और रोज वैली चिटफंड कंपनियों की तरह ही आई-कोर ने भी धोखाधड़ी करके कई योजनाओं के जरिए जनता से धन इकट्ठा किया।

सीबीआई ने आई-कोर चिटफंड घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी से 13 सितंबर को पूछताछ की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI interrogates Bengal minister for two hours in Ponzi scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे