सीबीआई ने आयकर विभाग को 3.42 करोड़ की चपत लगाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Published: May 6, 2021 08:26 PM2021-05-06T20:26:12+5:302021-05-06T20:26:12+5:30

CBI files a case against the company incurring a loss of 3.42 crores to the Income Tax Department | सीबीआई ने आयकर विभाग को 3.42 करोड़ की चपत लगाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने आयकर विभाग को 3.42 करोड़ की चपत लगाने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, छह मई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गलत विवरण जमा कर आयकर विभाग को 3.42 करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोप में टैक्स संबंधी सेवाएं मुहैया कराने वाली तमिलनाडु की एक कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने धैरावियम टैक्स सर्विसेज के मालिक 42 वर्षीय के पंचतत्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पंचतत्रम की कंपनी मंजूरी प्राप्त ई-रिटर्न इंटरमीडियट प्राधिकार है, जो टीडीएस विवरण, आयकर विवरण दाखिल करने, टीडीएस विवरण में सुधार, पैन पंजीकरण और जीएसटी आवंटन जैसी सेवाएं देती है।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पंचतत्रम ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सॉफ्टवेयर में एक प्रारूप तैयार किया जिसमें डीडीओ के नाम, कोड नंब, पैन और डीडीओ की जन्म तिथि के विवरण दर्ज किए जाते थे।

आयकर विभाग को तीन अप्रैल 2018 को दो शिकायतें मिली थी जिसमें दावा किया गया था कि जरूरी सीमा से कम आमदनी के कारण आयकर विवरण जमा नहीं किया गया लेकिन विभाग से रिफंड के चेक मिले थे।

सत्यापन के दौरान पता चला कि कंपनी कर कटौती, संग्रहण खाता नंबर (टीएएन) धारकों की जानकारी के बिना ई-टीडीएस सुधार के विवरण जमा कर रही थी और इस तरह जालसाजी से रिफंड का दावा किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI files a case against the company incurring a loss of 3.42 crores to the Income Tax Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे