'सीबीआई-ईडी के छापे AAP सरकार को गिराने के प्रयास थे, लेकिन 'ऑपरेशन कमल' विफल रहा', केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप

By रुस्तम राणा | Published: August 22, 2022 06:59 PM2022-08-22T18:59:01+5:302022-08-22T19:08:38+5:30

इससे पहले सिसोदिया ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी।

CBI-ED raids were an attempt to topple the AAP government, but 'Operation Kamal' failed, Kejriwal alleges | 'सीबीआई-ईडी के छापे AAP सरकार को गिराने के प्रयास थे, लेकिन 'ऑपरेशन कमल' विफल रहा', केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप

'सीबीआई-ईडी के छापे AAP सरकार को गिराने के प्रयास थे, लेकिन 'ऑपरेशन कमल' विफल रहा', केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप

Highlightsदिल्ली सीएम ने कहा- सीबीआई और ईडी के छापे उनकी सरकार को गिराने का प्रयास थेकेंद्र की बीजेपी सरकार पर दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कार्यों को रोकने का लगाया आरोप

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ताजा दावे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि इसका मतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे उनकी सरकार को गिराने का प्रयास थे लेकिन दिल्ली में "ऑपरेशन कमल’’ विफल साबित हुआ। 

वहीं गुजरात के एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर से केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, उन्होंने मेरे स्वास्थ्य मंत्री (सत्येंद्र जैन) को झूठे मामले में गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले 2 महीने से जेल में है। 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, अगर वह भ्रष्ट होते तो मैं उन्हें स्वयं निकाल देता लेकिन वह नहीं है। केजरीवाल ने आगे कहा कि अब वे (केंद्र) मनीष सिसोदिया को जेल भेजना चाहते हैं। उन्होंने कहा वे दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कार्यों को रोकने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

इससे पहले सिसोदिया ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है - ‘आप’ छोड़ कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे।’’ 

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा को मेरा जवाब है - मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं और राजपूत हूं। सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षडयंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा। मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं। जो करना है कर लो।’’ 

सिसोदिया के ट्वीट के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘‘इसका मतलब सीबीआई-ईडी छापे का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये छापे केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए मारे गए।’’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, "ऑपरेशन लोटस (कमल) दिल्ली में विफल रहा।" 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: CBI-ED raids were an attempt to topple the AAP government, but 'Operation Kamal' failed, Kejriwal alleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे