लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ दर्ज किया नया मामला, राजद नेता ने बोला हमला

By अनिल शर्मा | Published: May 20, 2022 08:51 AM2022-05-20T08:51:09+5:302022-05-20T09:18:26+5:30

पिछले महीने ही राजद प्रमुख लालू यादव चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए थे।

CBI conducts raids at multiple locations of RJD Chief Lalu Yadav in a fresh case relating to alleged | लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ दर्ज किया नया मामला, राजद नेता ने बोला हमला

लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ दर्ज किया नया मामला, राजद नेता ने बोला हमला

Highlightsसीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया हैये मामला 'रेलवे नौकरी घोटाले के लिए जमीन' से संबंधित है सीबीआई की टीम पटना स्थित राबड़ी आवास समेत उनके 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है 

पटनाःसीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए राजद प्रमुख के कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। दरअसल सीबीआई ने कथित 'रेलवे नौकरी घोटाले के लिए जमीन' से संबंधित एक ताजा मामला दर्ज किया है।  

भ्रष्टाचार के इस कथित मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम पटना स्थित राबड़ी आवास समेत उनके 17 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच राजद नेता आलोक मेहता का बयान सामने आया है। सीबीआई की कार्रवाई पर नाराजगी जताते उन्होंने कहा कि यह एक मजबूत आवाज को दबाने की कोशिश है। सीबीआई के निर्देश और कार्रवाई पूरी तरह से पक्षपाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी ने दिल्ली तथा बिहार में 17 स्थानों पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार यानी यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही राजद प्रमुख लालू यादव चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए थे। इस दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ी जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं। 

Web Title: CBI conducts raids at multiple locations of RJD Chief Lalu Yadav in a fresh case relating to alleged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे