सीबीआई ने 20 लाख रुपये के रिश्वत मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 31, 2021 16:44 IST2021-12-31T16:44:21+5:302021-12-31T16:44:21+5:30

CBI arrests five people in Rs 20 lakh bribery case | सीबीआई ने 20 लाख रुपये के रिश्वत मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने 20 लाख रुपये के रिश्वत मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 20 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले के सिलसिले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक क्षेत्रीय अधिकारी और भोपाल की कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के शीर्ष अधिकारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में बेंगलुरु में पदस्थ एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अकील अहमद, दिलीप बिल्डकॉन के महाप्रबंधक रत्नाकरन साजीलाल, कंपनी के कार्यकारी निदेशक देवेंद्र जैन और कंपनी के अधिकारी सुनील कुमार वर्मा शामिल हैं।

सीबीआई ने अनुज गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली, बेंगलुरु, कोचीन, गुड़़गांव और भोपाल सहित अन्य शहरों में शुक्रवार को छापे मारे, जिस दौरान चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि एजेंसी मामले की जांच से आयकर विभाग को भी जोड़ने पर विचार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests five people in Rs 20 lakh bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे