CBI ने तीन करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में डीआरआई के एडीजी को किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 2, 2020 05:52 AM2020-01-02T05:52:13+5:302020-01-02T05:52:13+5:30

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि क्लीयरिंग हाउस एजेंट अनूप जोशी और चन्द्रशेखर के करीबी दोस्त राजेश ढांडा ने लोकसेवक की ओर से यह सुनिश्चित करने के लिए तीन करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी कि डीआरआई उसे बरामद दस्तावेजों के मामले में नहीं फंसाएगा।

CBI arrests DRI's ADG in a Rs 3 crore bribe case | CBI ने तीन करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में डीआरआई के एडीजी को किया गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

सीबीआई ने तीन करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अतिरिक्त महानिदेशक चन्द्रशेखर और दो बिचौलियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी लुधियाना में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि आरोप है कि जून 2019 में डीआरआई ने विभिन्न निर्यातकों को सेवाएं मुहैया कराने वाली एक निजी एजेंसी पर छापा मारा था। इस दौरान एक निर्यातक से संबंधित कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए थे।

संबंधित एजेंसी विक्रेता और खरीदार के बीच सामान के आदान-प्रदान में आने वाली रुकावटों को दूर करने का काम करती है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि क्लीयरिंग हाउस एजेंट अनूप जोशी और चन्द्रशेखर के करीबी दोस्त राजेश ढांडा ने लोकसेवक की ओर से यह सुनिश्चित करने के लिए तीन करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी कि डीआरआई उसे बरामद दस्तावेजों के मामले में नहीं फंसाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने अधिकारी की ओर से मांगी गई रिश्वत की पहली किस्त के रूप से 25 लाख रुपये लेते समय जोशी और ढांडा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि बिचौलियों ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि रिश्वत चंद्रशेखर के लिए थी। अधिकारियों ने कहा कि नयी दिल्ली, नोएडा और लुधियाना में छापेमारी जारी है।

Web Title: CBI arrests DRI's ADG in a Rs 3 crore bribe case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे