लाइव न्यूज़ :

रेलवे अधिकारी को एक करोड़ रूपये रिश्वत देने के आरोप में सीबीआीई ने निजी कंपनी के अधिकारी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:37 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 29 जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एक निजी कंपनी एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक पवन बैद को ठेका लेने के लिये पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को एक करोड़ रुपये की कथित रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया है । बैद 17 जनवरी से फरार था । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि यह रिश्वत पूर्वात्तर सीमांत रेलवे के सीएओ - निर्माण-II महेंद्र सिंह चौहान के एक रिश्तेदार को कथित रूप से दिया गया । चौहान को 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया, ‘‘आरोपी (बैद) 17 जनवरी से फरार था और जांच में शामिल नहीं हो रहा था । इसके बाद 23 जनवरी को आरोपी के खिलाफ सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने एक गैर जमानती वारंट जारी किया ।’’

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी के गुवाहाटी, अररिया (बिहार) सिलीगुड़ी और नयी दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर उसके छिपने के ठिकानों का पता लगाया और छापेमारी की गयी । अंतत: उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया ।

जोशी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी को दिल्ली में शुक्रवार को संबंधित अदालत में पेश किया गया ।

प्रवक्ता ने बताया कि इंडियन रेलवे सर्विस आफ इंजीनियरिंग के 1985 बैच के अधिकारी चौहान को गुवाहाटी के मालीगांव से गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य -एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर के कर्मचारी भूपेंद्र रावत एवं एक अन्य इंद्र सिंह- को उत्तराखंडके देहरादून से गिरफ्तार किया गया था ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों एवं कंपनी के अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रेलवे के दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें उप मुख्य अभियंता हेम चंद बोरा तथा सहायक कार्यपालक अभियंता लक्ष्मी कांत वर्मा शामिल हैं ।

अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि 58 साल के चौहान ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं का ठेका देने में आरोपी कंपनी का पक्ष लेने के लिये रिश्वत की मांग की थी ।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि निजी कंपनी का निदेशक पूर्वोत्तर सीमांत क्षेत्र में जारी रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं के सिलसिले में उपरोक्त सीएओ के संपर्क में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पहुंचे पटना, किया गया भव्य स्वागत, कहा- बिहार की जीत बंगाल से केरल तक जाएगा यह निश्चित है

भारतकांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जदयू ने कसा तंज, कहा- एक विशेष परिवार में जन्म लेने के कारण कर रहे हैं पार्टी का नेतृत्व

भारतसपा के पीडीए का मतलब पारिवारिक दल एलायंस: यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी

पूजा पाठVaishno Devi Yatra 2026: नए साल में वैष्णो देवी आने वालों पर कई प्रकार की पाबंदियां

भारतदिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को दी जमानत

भारत अधिक खबरें

भारतऔद्योगिक विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है बिहार, उत्तर बिहार को औद्योगिक रूप से सशक्त करने की तैयारी

भारतबिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल-112, औसतन 12 मिनट में आपके द्वार पर पुलिस?, देश में चंडीगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बिहार

भारतबिहार में ‘ऑपरेशन तीर’?, 14 जनवरी 2026 के बाद राजद में भगदड़?, जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा- सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में 25 में से 18 विधायक

भारतहिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या?, दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, अलर्ट पर पुलिस, वीडियो

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः 23 से 30 दिसंबर तक भरे जाएंगे नामाकंन पत्र, 31 दिसंबर को छंटनी और 2 जनवरी नाम वापस ले सकेंगे