सीबीआई ने रिश्वत मामले में जीएसटी अधीक्षक को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:41 IST2021-03-26T18:41:10+5:302021-03-26T18:41:10+5:30

CBI arrested GST superintendent in bribery case | सीबीआई ने रिश्वत मामले में जीएसटी अधीक्षक को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत मामले में जीएसटी अधीक्षक को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 26 मार्च सीबीआई ने कथित तौर पर रिश्वत लेने से संबंधित मामले में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जीएसटी विभाग के अधीक्षक अमित दलाल दो चार्टर्ड अकांउटेंट (सीए) गोपाल भट्टार और रमेश पमार की गिरफ्तारी के बाद मुंबई से फरार हो गए थे।

सीबीआई ने एक कारोबारी की शिकायत पर दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कारोबारी ने दलाल पर जीएसटी देनदारी को नहीं बढ़ाने और इस मामले में गिरफ्तारी से बचाने के एवज में 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, यह भी आरोप लगाया गया था कि दलाल ने सीए भट्टार को कारोबारी से रिश्वत की रकम लेने को कहा था।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर सीए के एक कर्मचारी हेमंत मोतीवरास को शिकायतकर्ता से सात लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था।

अधिकारी ने कहा कि हेमंत ने जांच दल को बताया कि पमार भी उसे पांच लाख रुपये देने आने वाला है, जो कि दलाल को दिए जाने हैं।

उन्होंने कहा कि बाद में पमार को भी पांच लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा गया।

जोशी ने कहा कि दलाल जांच में शामिल होने से बचने के लिए मुंबई से फरार हो गए थे और उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested GST superintendent in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे