CBI ने नीतीश सरकार को किया अलर्ट, कहा- खूंखार धवल त्रिवेदी से है लड़कियों को खतरा

By एस पी सिन्हा | Published: December 11, 2019 05:58 AM2019-12-11T05:58:35+5:302019-12-11T05:58:35+5:30

सीबीआई के पत्र के बाद बिहार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजकर आगाह किया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है. 

CBI alerts Nitish government, says girls are in danger due to dreadful Dhawal Trivedi | CBI ने नीतीश सरकार को किया अलर्ट, कहा- खूंखार धवल त्रिवेदी से है लड़कियों को खतरा

File Photo

Highlightsसीबीआई ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर यह शंका जाहिर की है कि खूंखार धवल त्रिवेदी से महिलाओं और लड़कियों को खतरा है. धवल त्रिवेदी अपनी पहचान और नाम छुपाकर विभिन्न स्कूलों में पढ़ाने का कार्य कर रहा है.

सीबीआई ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर यह शंका जाहिर की है कि खूंखार धवल त्रिवेदी से महिलाओं और लड़कियों को खतरा है. धवल त्रिवेदी अपनी पहचान और नाम छुपाकर विभिन्न स्कूलों में पढ़ाने का कार्य कर रहा है. वह बतौर अंग्रेजी शिक्षक बनकर महिलाओं और लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है. उस पर गुजरात समेत कई राज्यों में लड़कियों से संबंधित मामले दर्ज हैं. पत्र में उल्लेख किया गया है कि हो सकता है कि धवल त्रिवेदी आपके यहां भी नाम बदलकर किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ा रहा हो. 

वहीं, सीबीआई के पत्र के बाद बिहार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजकर आगाह किया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है. 

सीबीआई ने उस शख्स की तस्वीर भी शेयर की है और कहा है कि इससे सचेत रहने की जरूरत है. सीबीआई ने खूंखार धवल त्रिवेदी से संबंधित जानकारी सीबीआई को देने की अपील भी की है. बता दें कि सीबीआई ने निधि खखड के अपहरण मामले में धवल त्रिवेदी का नाम आने के बाद सीबीआई मुंबई के एसपी के तरफ से बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. 

उस पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, नियोजन इकाइयों एवं कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को एक खास अपहरणकर्ता से सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है. सीबीआई ने शिक्षा विभाग को अलर्ट की जानकारी दी है. 

इस आधार पर शिक्षा विभाग ने जिलों को भेजे पत्र में कहा है कि धवल त्रिवेदी नाम का व्यक्ति देश के विभिन्न राज्यों में बालिकाओं और महिलाओं के अपहरणकर्ता के रूप में कुख्यात है. इसके कई खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं. इससे सतर्क रहने की जरूरत है. 

सीबीआई को शक है कि धवल त्रिवेदी बिहार में ही कहीं छिपा बैठा है. सीबीआइ की सूचना के आधार पर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने की सूचना भेजी है. अलर्ट के लिए स्कूलों और कोचिंग को जारी पत्र में कहा गया है कि ये कुख्यात व्यक्ति नाम और पहचान बदल कर अक्सर अंग्रेजी के शिक्षक के रूप में काम करते हुए वारदात करता है. यही नहीं ये कई जगह प्राचार्य भी बनकर अपराध को अंजाम दे चुका है. अगर ऐसा कोई व्यक्ति दिखता है, तो उसकी सूचना तत्काल दें ताकि, इसकी जानकारी सीबीआई को भेजी जा सके.

Web Title: CBI alerts Nitish government, says girls are in danger due to dreadful Dhawal Trivedi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे