चिदंबरम की पत्नी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, सीबीआई की कार्रवाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 12, 2019 05:11 PM2019-01-12T17:11:09+5:302019-01-12T17:11:09+5:30

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा, ''आरोप है कि उन्होंने शारदा समूह की कंपनियों की धनराशि के गबन और फर्जीवाड़े के मकसद से शारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और अन्य आरोपी लोगों के साथ आपराधिक साजिश की.''

CBI action will take action against Chidambaram's wife, chargesheet filed | चिदंबरम की पत्नी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, सीबीआई की कार्रवाई

फाइल फोटो

सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ शारदा चिटफंड घोटाला मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है. सीबीआई ने दावा किया है कि शारदा ग्रुप की कंपनियों से नलिनी को 1.4 करोड़ रुपए मिले थे.

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा, ''आरोप है कि उन्होंने शारदा समूह की कंपनियों की धनराशि के गबन और फर्जीवाड़े के मकसद से शारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और अन्य आरोपी लोगों के साथ आपराधिक साजिश की.''

उन्होंने कहा, ''सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की अलग रह रहीं पत्नी मनोरंजना सिंह ने सेन का परिचय नलिनी चिदंबरम से कराया ताकि वह सेबी, आरओसी जैसी विभिन्न एजेंसियों की जांच को प्रभावित कर सकें और इसके लिए उनकी कंपनियों के जरिए 2010-12 के दौरान उन्हें कथित तौर पर 1.4 करोड़ रुपए मिले.''

उन्होंने बताया कि कोलकाता में विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया है. शारदा घोटाले में यह छठा आरोपपत्र है. आरोप है कि शारदा समूह ने आकर्षक ब्याज दर का झांसा देकर लोगों से 2,500 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए, लेकिन लोगों के पैसे नहीं लौटाए गए. सेन ने भुगतान नहीं कर पाने के बाद वर्ष 2013 में कंपनी का कामकाज बंद कर दिया था. उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2014 में मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा था.

Web Title: CBI action will take action against Chidambaram's wife, chargesheet filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे