Coronavirus lockdown: कोरोना वायरस से और बिगड़ी एयर इंडिया की आर्थिक स्थिति, कंपनी प्रमुख राजीव बंसल ने कहा

By भाषा | Published: April 10, 2020 05:57 PM2020-04-10T17:57:45+5:302020-04-10T17:57:45+5:30

कोरोना वायरस के कारण एयर इंडिया का आर्थिक स्थति और भी ज्यादा खराब हो गई है। एयर इंडिया के प्रमुख राजीव बंसल ने बृहस्पतिवार को कहा हालात बिल्कुल भी सही नहीं है।न्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया कोविड-19 महामारी शुरू होने के काफी पहले से ही खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही है।

Causes of Coronavirus and deteriorating Air India economic situation said Rajiv Bansal | Coronavirus lockdown: कोरोना वायरस से और बिगड़ी एयर इंडिया की आर्थिक स्थिति, कंपनी प्रमुख राजीव बंसल ने कहा

कोरोना वायरस के कारण और बिगड़ी एयर इंडिया की आर्थिक स्थिति (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsएयर इंडिया के प्रमुख राजीव बंसल ने कहा कोरोना वायरस ने कंपनी की पहले से खराब आर्थिक स्थिति को और बिगाड़ दिया है।महामारी के त्रासद प्रभावों विशेषकर विमानन क्षेत्र पर पड़े असर ने कंपनी की माली हालत और खराब कर दी है।

मुंबईः सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के प्रमुख राजीव बंसल ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस ने कंपनी की पहले से खराब आर्थिक स्थिति को और बिगाड़ दिया है।

हालांकि, कंपनी किसी तरह से अपना परिचालन जारी रखे हुए है। बंसल ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि महामारी के दौरान राहत व बचाव के लिये विशेष उड़ानें शुरू करने में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया कोविड-19 महामारी शुरू होने के काफी पहले से ही खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही है।

महामारी के त्रासद प्रभावों विशेषकर विमानन क्षेत्र पर पड़े असर ने कंपनी की माली हालत और खराब कर दी है। इसके बाद भी आपकी कंपनी ने परिचालन बनाये रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है।’’ बंसल ने कर्मचारियों को याद दिलाया कि कंपनी हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य कंपनी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से जूझने के लिये कंपनी कर्मचारियों को सुरक्षा व बचाव के सारे साधन मुहैया करा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘बचाव के सारे उपाय करने के साथ ही कंपनी आपकी सुरक्षा के लिये पीपीई मुहैया करा रही है। इसके साथ ही एयर इंडिया दुनिया की उन चुनिंदा कंपनियों में से है जो हजमत सूट व सुरक्षा के अन्य उपकरण अपने कर्मचारियों को मुहैया करा रही है।’’ कंपनी ने जनवरी में चीन के वुहान से फंसे लोगों को निकालने के लिये पहली उड़ान का परिचालन किया था। बंसल ने कहा कि कंपनी द्वारा किये गये सुरक्षा उपायों के चलते ही अभी तक उसके सिर्फ एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। भाषा सुमन महाबीर महाबीर

Web Title: Causes of Coronavirus and deteriorating Air India economic situation said Rajiv Bansal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे