Cattle Smuggling Case: टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को दस दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Published: August 11, 2022 08:35 PM2022-08-11T20:35:13+5:302022-08-11T20:36:59+5:30

अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी के एक मामले में केंद्रीय एजेंसी की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया। टीएमसी की वीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष मंडल को सीबीआई ने दिन में उनके बोलपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। 

cattle smuggling case CBI gets custody of TMC leader Anubrata Mondal till August 20 | Cattle Smuggling Case: टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को दस दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा गया

Cattle Smuggling Case: टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को दस दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा गया

Highlightsटीएमसी नेता को कोर्ट ने मवेशी तस्करी के मामले में केंद्रीय एजेंसी की 10 दिन की हिरासत में भेजाउन्हें गुरुवार को सीबीआई ने उनके बोलपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था

आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी के एक मामले में केंद्रीय एजेंसी की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया। टीएमसी की वीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष मंडल को सीबीआई ने दिन में उनके बोलपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। 

सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने जांच एजेंसी के आवेदन पर मंडल को 20 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। टीएमसी नेता के वकील ने कहा कि उनके द्वारा जमानत के लिए कोई याचिका दायर नहीं की गई है। इस आरोप पर कि मंडल एजेंसी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, वकील ने कहा कि एक आरोपी को चुप रहने का अधिकार है और उन्हें जो कुछ भी कहना है वह सुनवाई के दौरान सामने आएगा।

Web Title: cattle smuggling case CBI gets custody of TMC leader Anubrata Mondal till August 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे