आज से बिहार में जातीय जनगणना शुरूः तेजस्वी यादव ने कहा- ये लालूजी की मांग रही है जिसको लेकर सड़क पर उतरे थे

By अनिल शर्मा | Published: January 7, 2023 08:46 AM2023-01-07T08:46:04+5:302023-01-07T08:51:00+5:30

बिहार में जातीय गणना की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। पहले चरण में आवासीय मकानों की गिनती होनी है। इसकी शुरुआत पटना के वीआईपी इलाकों से होगी, जहां अधिकारियों और विधायक, मंत्रियों के आवास हैं।

Caste census begins in Bihar from today Tejashwi Yadav said this is the demand of Laluji | आज से बिहार में जातीय जनगणना शुरूः तेजस्वी यादव ने कहा- ये लालूजी की मांग रही है जिसको लेकर सड़क पर उतरे थे

आज से बिहार में जातीय जनगणना शुरूः तेजस्वी यादव ने कहा- ये लालूजी की मांग रही है जिसको लेकर सड़क पर उतरे थे

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा, ये लालू जी का पहले से ही मांग रहा है जिससे लेकर हम सड़क पर भी उतरे थे। बीजेपी गरीब विरोधी है,ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना होः तेजस्वी यादव7 जनवरी से प्रारंभ होने वाले जातीय गणना के पहले चरण में प्रत्येक मकान में नंबर डाला जाएगा।

पटनाः आज (शनिवार) से शुरू होने जा रही बिहार में जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक काम की शुरुआत होने वाली है। ये लालू जी का पहले से ही मांग रहा है जिससे लेकर हम सड़क पर भी उतरे थे।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजद नेता ने कहा कि ये लालू जी का पहले से ही मांग रहा है जिससे लेकर हम सड़क पर भी उतरे थे और मनमोहन जी की सरकार ने जाति जनगणना सर्वे भी कराया था लेकिन भाजपा ने इसके डेटा को भ्रष्ट बता दिया था।

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब विरोधी है। ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना हो। जब हम लोग गए तभी भी बीजेपी ने बहुत नाटक किया था। आज इसकी शुरुआत हो रही है इससे सही डेटा आएगा तो हम उसी हिसाब से बजट का स्वरूप तैयार करेंगे और कल्याणकारी योजना बनेगी।

बिहार में जातीय गणना की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। पहले चरण में आवासीय मकानों की गिनती होनी है। इसकी शुरुआत पटना के वीआईपी इलाकों से होगी, जहां अधिकारियों और विधायक, मंत्रियों के आवास हैं। 7 जनवरी से प्रारंभ होने वाले जातीय गणना के पहले चरण में प्रत्येक मकान में नंबर डाला जाएगा।

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस गणना के जरिए सरकार जाति के साथ साथ लोगों की आर्थिक स्थिति का भी जानकारी लेगी ताकि आने वाले समय में उसके हिसाब से विकास का पैमाना निर्धारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर यह जातिगत जनगणना बिहार के साथ साथ पूरे देश में कराई गई होती तो समाज के हर तबके के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता।

Web Title: Caste census begins in Bihar from today Tejashwi Yadav said this is the demand of Laluji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे