नगर निगम अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद नकदी, शराब बरामद
By भाषा | Updated: February 9, 2021 01:53 IST2021-02-09T01:53:01+5:302021-02-09T01:53:01+5:30

नगर निगम अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद नकदी, शराब बरामद
बेंगलुरु, आठ फरवरी बेंगलुरु नगर निगम के एक अधिकारी की सोमवार को गिरफ्तारी के बाद नकदी, शराब, सरकारी दस्तावेज और वरिष्ठ अधिकारियों की मुहरें बरामद हुई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के कस्बा योजना विभाग के सह निदेशक देवंद्रप्पा ने सिग्मिस ब्रेवरिज से उनकी इमारत को कब्जा प्रमाण पत्र देने के लिए 40 लाख रुपये की रिश्वत कथित तौर पर मांगी थी।
विज्ञप्ति के अनुसार शिकायत मिलने के बाद अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद उनकी कार की तलाशी लेने पर 7.4 लाख रुपये की नकदी और बीबीएमपी की 50 फाइल मिलीं। वहीं उनके आवास पर छापेमारी के बाद महंगे ब्रांड की शराब की 120 बोतल बरामद हुईं। अधिकारी के पास से वरिष्ठ अधिकारियों की मोहरें भी मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।