सिलीगुड़ी, 23 जनवरी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग एवं जलपाईगुड़ी जिलों में हुई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, मादक पदार्थ और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दार्जिलिंग जिले के अशरफ नगर स्थित एक घर में शुक्रवार रात को छापेमारी की पहली कार्रवाई की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसटीएफ ने घर से एक लाख रुपये से अधिक कीमत वाली ब्राउन शुगर, नोट गिनने की मशीन और 17.25 लाख रुपये नकद बरामद किए।
उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले तीन आरोपी छापेमारी से पहले ही मौके से फरार हो गए।
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी की दूसरी कर्रवाई जलपाईगुड़ी के फुलबारी में की गई, जहां से हरियाणा निवासी दो आरोपियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे से कम से कम 52 सिम कार्ड, डेढ़ लाख रुपये नकद, कई मोबाइल फोन और एक वाहन बरामद किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।