कोविड से बचाव के उपायों के प्रति लापरवाही से बढ़ रहे हैं मामले: हर्षवर्धन
By भाषा | Updated: March 15, 2021 20:07 IST2021-03-15T20:07:34+5:302021-03-15T20:07:34+5:30

कोविड से बचाव के उपायों के प्रति लापरवाही से बढ़ रहे हैं मामले: हर्षवर्धन
नयी दिल्ली, 15 मार्च केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पालन करने में लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।
हर्षवर्धन ने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्य से हैं।
मंत्री ने जोर दिया कि मास्क लगाने और एक-दूसरे से दूरी बनाने जैसे उचित कोविड व्यवहार का पालन किया जाए। इसका पालन टीके की उपलब्धता होने के बावजूद किया जाए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि वह संसदीय सौध में अति-विशिष्ट परामर्श के लिए छठे व्यापक स्वास्थ्य शिविर में बोल रहे थे। इस शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया है।
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी, राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संसदीय सौध चिकित्सा केंद्र में वर्षभर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में हर्षवर्धन ने कहा, “इस केंद्र में प्रयोगशाला जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सुविधा सहित विभिन्न विषयों में विशेषज्ञों की सेवाएं मिल रही हैं।”
उन्होंने कहा, “ पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहे इन शिविरों से सांसदों, पूर्व-सांसदों, उनके परिजनों और अन्य कर्मी लाभान्वित होते रहे हैं। इस वर्ष इस केंद्र में कोविड जांच और कोविड का टीका लगाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।”
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “ केवल कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।”
उन्होंने कहा,“देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण उचित कोविड व्यवहार में लापरवाही करना है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि टीके की उपलब्धता के बाद भी उचित कोविड व्यवहार का पालन किया जाए।”
मंत्री ने कहा, “ उचित कोविड व्यवहार और कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है और हमें इस टीकाकरण को जन आन्दोलन बनाना है।”
हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि अब तक लगभग तीन करोड़ लोगों को कोविड टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकरण अभियान में तेजी आ रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।