फ्लैट देने के नाम पर 1.30 करोड़ रूपए ठगने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 17, 2021 14:45 IST2021-06-17T14:45:14+5:302021-06-17T14:45:14+5:30

Case registered for cheating Rs 1.30 crore in the name of giving flat | फ्लैट देने के नाम पर 1.30 करोड़ रूपए ठगने का मामला दर्ज

फ्लैट देने के नाम पर 1.30 करोड़ रूपए ठगने का मामला दर्ज

नोएडा, 17 जून फ्लैट देने के नाम पर कथित रूप से एक करोड़ 30 लाख रूपए की ठगी के मामले में एक महिला ने थाना सेक्टर-20 में एक रियल एस्टेट डवलपर से जुड़े सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सारिका गुप्ता ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 107 में चल रहे एक प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करने के ऐवज में उन्होंने 2020 में बिल्डर को 1,38,00,000 रूपए दिये थे लेकिन उन्हें ना तो फ्लैट दिया जा रहा है और ना ही उनके पैसे लौटाये जा रहे हैं।

चौहान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्रीत सिंह सूरी, निर्मल सिंह, विधुर भारद्वाज, किंटी सूरी, नरेंद्र कौर सूरी, दीपक खुराना व संजीव आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered for cheating Rs 1.30 crore in the name of giving flat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे