प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने का वीडियो प्रसारित होने पर सपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: September 5, 2021 09:46 PM2021-09-05T21:46:47+5:302021-09-05T21:46:47+5:30

Case registered against SP MLA for broadcasting video of abusing PM | प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने का वीडियो प्रसारित होने पर सपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने का वीडियो प्रसारित होने पर सपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में कृषि मंत्री रहे डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अपशब्द कहे जाने के आरोप में रविवार को मामला दर्ज किया गया। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नेरथुआ निवासी दिलीप कुमार की तहरीर पर ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने रविवार को बताया कि दिलीप कुमार की तहरीर पर ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 505 (2) (विभिन्न समुदायों के बीच घृणा पैदा करने के इरादे से झूठ बोलना) के तहत मामला दर्ज किया है। तहरीर में दिलीप कुमार ने आरोप लगाया है कि विधायक पांडेय द्वारा ग्राम पट्टी रहस कैथवल में सार्वजनिक स्थल पर बैठक में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संवैधानिक पदों पर पदस्थ व्यक्तियों का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा प्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से गालियां दी गई और उनके इस कृत्य से जनमानस के विभिन्न वर्गों में घृणा और वैमनस्य उत्पन्न हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against SP MLA for broadcasting video of abusing PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे