प्रशासन की अनुमति के बिना बैठक करने के आरोप में सपा विधायक और नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 11, 2021 11:24 AM2021-05-11T11:24:04+5:302021-05-11T11:24:04+5:30

Case registered against SP MLA and leaders for holding meeting without permission of administration | प्रशासन की अनुमति के बिना बैठक करने के आरोप में सपा विधायक और नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

प्रशासन की अनुमति के बिना बैठक करने के आरोप में सपा विधायक और नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

उन्नाव (उप्र) 11 मई कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने और प्रशासन की अनुमति के बिना बैठक करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक विधान परिषद सदस्य एवं एक पूर्व विधायक सहित 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित गीता गार्डन होटल में एक पार्टी के लोगों ने आठ मई को बैठक की थी, जिसमें 35 लोग शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 संबंधी नियमों और जिले में लागू सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन है। इसी आधार पर अजगैन कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

सिंह ने बताया कि सपा अधिकारियों ने अनुमति के बिना कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित गीता गार्डन में बैठक की थी, जिसमें जिला पंचायत के पार्टी समर्थित निर्वाचित अधिकतर सदस्य और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुये थे।

पुलिस के अनुसार, इस बैठक के आयोजन को लेकर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिनमें से होटल गीता गार्डन के मालिक सुनील गुप्ता, सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन, पूर्व विधायक उदयराज यादव, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सपा नेता अरुण शंकर उर्फ अन्ना शुक्ला, अशोक चंदेल, अनिरुद्ध चंदेल एवं सेवकलाल रावत के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against SP MLA and leaders for holding meeting without permission of administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे