मोदी, शाह के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में हैदराबाद के पूर्व मेयर के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 20, 2021 21:15 IST2021-12-20T21:15:00+5:302021-12-20T21:15:00+5:30

Case registered against former mayor of Hyderabad for using abusive words against Modi, Shah | मोदी, शाह के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में हैदराबाद के पूर्व मेयर के खिलाफ मामला दर्ज

मोदी, शाह के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोप में हैदराबाद के पूर्व मेयर के खिलाफ मामला दर्ज

बिजनौर, 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना में हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविवार को नगीना में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी की सभा में उनके सहयोगी एवं हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया।

उन्होंने कहा कि नगीना थाने में तैनात दारोगा अजय कुमार की शिकायत पर हुसैन के विरुद्ध थाना नगीना में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि वह रविवार दोपहर ओवैसी की सभा में रायपुर रोड मठेरी में ड्यूटी पर तैनात थे। इसमें कहा गया है, ‘‘सभा में माजिद हुसैन ने अपने भाषण में कहा कि मैं किसी से नहीं डरता, ना अखिलेश, ना सोनिया गांधी, ना मोदी, ना बहन जी ना अमित शाह से। सब के सब मेरे पैर की जूती हैं। इस प्रकार अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री एवं अन्य सम्मानित व्यक्तियों के सम्मान को ठेस पहुंचायी गयी है, जिसका जनमानस में अच्छा संदेश नहीं गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against former mayor of Hyderabad for using abusive words against Modi, Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे